Violence Erupts at Wedding Celebration in Jorapokhar Over DJ Music शादी समारोह में डीजे के धून पर डांस करने को लेकर मारपीट, मची भगदड़, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolence Erupts at Wedding Celebration in Jorapokhar Over DJ Music

शादी समारोह में डीजे के धून पर डांस करने को लेकर मारपीट, मची भगदड़

जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा शास्त्री नगर में गुरुवार की देर रात एक शादी समारोह में डीजे के धून पर डांस करने

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में डीजे के धून पर डांस करने को लेकर मारपीट, मची भगदड़

जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा शास्त्री नगर में गुरुवार की देर रात एक शादी समारोह में डीजे के धून पर डांस करने को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट होते ही भगदड़ मच गई। दोनों तरफ से जमकर लात घुसे चले। घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस पहुंची। डीजे बंद कराया। तब तक मारपीट करने वाले वहां से भाग निकल चुके थे। बिहार लखीसराय मननपुर के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि एक मई की रात शादी समारोह में जामाडोबा आया था। रात्रि करीब एक बजे बेवजह मनीष शर्मा, रविश कुमार, रमेश सिंह सहित चार पांच अन्य लोगों ने अचानक गाली गलौज करते हुए मारपीट कर गिरा दिया।

मुझे काफी चोट आयी है। बीच बचाव करने आये लोगों के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की। किसी तरह जान बचाकर भाग कर थाना आया। मनोज कुमार के लिखित शिकायत पर जोड़ापोखर थाना में कांड संख्या 38/25 दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।