न्यायिक कार्य से रहे अलग अधिवक्ता, मनाया शोक
न्यायिक कार्य से रहे अलग अधिवक्ता, मनाया शोक

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता सबिकपुर गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद सिंह का निधन शुक्रवार को हृदयगति रुकने से कार्यानंद नगर स्थित उनके आवास पर हो गया। जिसको लेकर शनिवार को अधिवक्तओं ने कार्य से अलग रहकर शोक सभा मनाया। इस दौरान न्यायालय के सभी कार्य स्थगित रहा। वे 90 वर्ष के थे और बीते 60 वर्षों से वकालत के पेशे से जुड़े थे। वे अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, दो बेटियां सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी अधिवक्ता हैं जबकि एक बेटी विभा कुमारी अविवाहित हैं। अधिवक्ता संघ शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
अधिवक्ता समुदाय ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शंभु शंरण सिंह, सचिव सुबोध कुमार, वरीय अतिधवक्ता कुमारी बबीता, शतीश कुमार पांडे, विकास कुमार, रंजीत कुमार, मुन्ना कुमार सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।