मुकुंदा के लोगों को मिलेगी बिजली संकट से राहत
धनबाद के मुकुंदा सब स्टेशन को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे बिजली संकट का सामना कर रहे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। पाथरडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति के साथ-साथ नेशनल ग्रिड...

धनबाद, संवाददाता मुकुंदा सब स्टेशन क्षेत्र के लोगों को अधिक देर बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुकुंदा सब स्टेशन को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा। यहां नेशनल ग्रिड कांड्रा से भी बिजली आपूर्ति की जा रही है। अब किसी एक सब स्टेशन में खराबी आने पर दूसरे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। विभागीय अधिकारी का कहना है कि मुंकुदा सब स्टेशन में पाथरडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जा रही है। इधर कुछ दिनों से यहां अक्सर खराबी उत्पन्न हो रही थी। इससे स्थानीय लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था।
बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह सब स्टेशन से कनेक्शन जोड़ा गया है। इस सब स्टेशन में आमाघाटा सब स्टेशन से होते हुए गोविंदपुर डीवीसी की ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जा रही है। किसी कारण डीवीसी की लाइन खराब रहने पर नेशनल ग्रिड कांड्रा से बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं पाथरडीह डीवीसी की लाइन खराब होने पर गोविंदपुर डीवीसी से बिजली आपूर्ति की जाएगी। जरूरत पड़ी तो नेशनल ग्रिड की बिजली आपूर्ति की जाएगी। इससे 20 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। मुकुंदा सब स्टेशन को बरमसिया बाल सुधार गृह स्थित सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा। अब डीवीसी की पाथरडीह की लाइन खराब होने पर गोविंदपुर डीवीसी की बिजली आपूर्ति की जाएगी। किसी कारण दोनों स्रोत की बिजली खराब होने पर नेशनल ग्रिड की बिजली आपूर्ति की जाएगी। -शिवेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।