Double decker buses will run from Noida depot to Pari Chowk Fares route and timings will be decided soon नोएडा से परी चौक तक चलेंगी डबल डेकर बसें; किराए-रूट और टाइमिंग पर जल्द होगा फैसला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDouble decker buses will run from Noida depot to Pari Chowk Fares route and timings will be decided soon

नोएडा से परी चौक तक चलेंगी डबल डेकर बसें; किराए-रूट और टाइमिंग पर जल्द होगा फैसला

नोएडा में रहने वाले और नौकरी करने वालों के लिए एक राहत की खबर है। मोरना स्थित यूपी रोडवेज के नोएडा बस डिपो से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक पहली बार डबल डेकर बसें चलेंगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा से परी चौक तक चलेंगी डबल डेकर बसें; किराए-रूट और टाइमिंग पर जल्द होगा फैसला

नोएडा में रहने वाले और नौकरी करने वालों के लिए एक राहत की खबर है। मोरना स्थित यूपी रोडवेज के नोएडा बस डिपो से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक पहली बार डबल डेकर बसें चलेंगी। परिवहन निगम के अनुसार, 15 मई तक नोएडा डिपो को दो बसें मिल जाएंगी। डबल डेकर होने के कारण इनमें अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के अनुसार, नोएडा डिपो से परी चौक तक अभी साधारण बसें चलती हैं, लेकिन 15 मई के बाद डबल डेकर बसों को चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने शनिवार को कहा कि डबल डेकर बस का एक मुख्य लाभ इसकी बढ़ी हुई यात्री क्षमता है।

ये भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बसों के 3 रूट तय,इन रास्तों का सफर होगा आसान

दो स्तरों का उपयोग करके डबल डेकर बसें एकल स्तरीय बसों की तुलना में अधिक यात्रियों को ला और ले जा सकती हैं। इससे व्यस्त मार्गों पर आवश्यक वाहनों की संख्या कम हो जाती है। बसें मिलने के बाद इसके स्टॉप चिह्नित किए जाएंगे। साथ ही किराये और समय का निर्धारण भी किया जाएगा। बसों को चार्ज करने के लिए डिपो में चार्जिंग स्टेशन तैयार कर लिए गए हैं।

नोएडा हर माह 3000 पुराने वाहनों के रजिट्रेशन रद्द होंगे

वहीं दूसरी ओर नोएडा परिवहन विभाग ने हर माह जिले में औसतन तीन हजार पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का लक्ष्य रखा है। विभाग के अनुसार, समय सीमा पूरी कर चुके पुराने वाहनों का पहले रजिस्ट्रेशन सस्पेंड और फिर उसे निरस्त कर दिया जाता है। रजिस्ट्रेशन छह माह के लिए सस्पेंड किया जाता है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर से बाहर दूसरे जिले में वाहन को ले जाने के लिए व्यक्ति परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।