Jewar Airport to Botanical Garden 3 bus route final know full detail about all route जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बसों के 3 रूट तय, किन-किन रास्तों का सफर होगा आसान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsJewar Airport to Botanical Garden 3 bus route final know full detail about all route

जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बसों के 3 रूट तय, किन-किन रास्तों का सफर होगा आसान

जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बस संचालन के लिए तीन रूट निर्धारित हो गए हैं। इन रूट पर रोडवेज के साथ ही निजी बसों के संचालन के लिए परमिट मिलेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बसों के 3 रूट तय, किन-किन रास्तों का सफर होगा आसान

जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बस संचालन के लिए तीन रूट निर्धारित हो गए हैं। इन रूट पर रोडवेज के साथ ही निजी बसों के संचालन के लिए परमिट मिलेगा।

गाजियाबाद आरटीओ की अध्यक्षता में अगले सप्ताह होने वाली बैठक में बसों की संख्या समेत कई अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार होगी। एयरपोर्ट से तीन नए रूट पर जुलाई तक बस संचालन की योजना तैयार की जा रही है। राज्य सड़क परिवहन विभाग ने नोएडा एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक तीन नए बस रूटों का निर्धारण किया है, इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है। 

ये हैं तीनों रूट

इनमें सबसे प्रमुख रूट नोएडा एयरपोर्ट से परी चौक होकर बॉटेनिकल गार्डन तक का है। इस 42 किलोमीटर लंबे रूट का लाभ एयरपोर्ट आने वाले यात्री को मिलेगा। उन्हें ग्रेटर नोएडा पहुंचने में आसानी होगी।

इसके अलावा रबुपूरा से नोएडा सेक्टर-37 बॉटेनिकल गार्डन के लिए भी 57 किलोमीटर लंबा रूट निर्धारित किया गया है। इस रूट पर नोएडा के सेक्टर-20, सेक्टर-21 होते हुए कुलेसरा और भंगेल तक बस सेवा मिलेगी।

तीसरा बस रूट यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से दनकौर गोलचक्कर और सेक्टर 17 होते हुए भंगेल तक 51 किलोमीटर लंबा है।

इन रूट पर बस संचालन का लाभ रबूपुरा, नोएडा के सेक्टर-17, 20, 21 और सेक्टर 26 के निवासियों के साथ जीबीयू, गलगोटिया और एनआईयू के छात्रों, परी चौक एवं कलेक्ट्रेट, जगत फार्म और सूरजपुर, कुलेसरा, नोएडा फेज-2 और भंगेल के आसपास रहने वाले लोगों को मिलेगा।

ई-बसें चलाने की भी तैयारी

यमुना सिटी में एयरपोर्ट शुरू होने के बाद औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। ऐसे में दिल्ली से भी नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की योजना है। इसके साथ ही दो अन्य बस रूट क्षेत्र के लोगों को परिवहन की अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों को एयरपोर्ट से जोड़ने पर विचार चल रहा है।

दो रूट पर चार बसें शुरू

रबुपूरा से बॉटेनिकल गार्डन तक चलने वाली बस सेवा को मंगलवार से दोबारा बहाल कर दिया गया। यूपी रोडवेज के एआरएम अनिल शर्मा ने बताया कि पूर्व में रबुपूरा से बॉटेनिकल गार्डन तक छह बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन सवारी न मिलने समेत अन्य दिक्कतों के कारण करीब चार माह से अधिक समय से यह सुविधा बंद थी।

पीके सिंह, आरटीओ, ''नोएडा एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक तीन नए रूट का निर्धारण किया गया है। इन पर बस संचालन की तैयारी को लेकर अगले सप्ताह बैठक होगी।''