Farmers in Maharajganj Struggle with Irrigation as Most Tube Wells Remain Closed तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़े नलकूप, किसान परेशान, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFarmers in Maharajganj Struggle with Irrigation as Most Tube Wells Remain Closed

तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़े नलकूप, किसान परेशान

Balrampur News - महराजगंज तराई क्षेत्र में अधिकांश नलकूप तकनीकी खामियों के कारण बंद हैं, जिससे किसानों को सिंचाई में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नहरें भी सूखी पड़ी हैं और बिजली व नलकूप विभाग एक-दूसरे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 30 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़े नलकूप, किसान परेशान

महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के अधिकांश नलकूप तकनीकी खामियों के कारण बंद पड़े हैं। किसानों को सिंचाई के लिए ऊपर वाले का ही सहारा बना हुआ है। नलकूप व बिजली विभाग की कर्मचारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। अप्रैल माह के अंत में गर्मी ने विकराल रुप धारण कर लिया है। किसानों को सिंचाई की चिंता होनी लगी है। वहीं नहरें भी पानी के अभाव के कारण सूखी पड़ी हैं। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

तुलसीपुर विकासखंड के दो दर्जन से अधिक सरकारी नलकूप खामियों के चलते बंद पड़े हैं। इससे किसानों को सिंचाई के लिए भटकना पड़ रहा है। किसानों का कहना कि शिकायतों के वावजूद जिम्मेदार इस मामले में गंभीर नहीं हैं। विभाग का कहना है कि टांसफार्मर की खराबी से नलकूप बंद हैं। जबकि बिजली विभाग का दावा है कि खराब ट्रांसफार्मर को दो महीने पहले ही दुरुस्त कर दिया गया है। तराई क्षेत्र का आंशिक भाग हार्ड एरिया में आता है। पहाड़ की जड़ें जमीन में दूर-दूर तक फैली हैं। जिसके चलते निजी बोरिंग करा पाना किसानों के लिए मुश्किल काम है। साहबनगर, धनौडा, ठाकुरापुर, नारायणपुर, गुलरिहा, सुगानगर, रुपनगर, लालबोझी, महादेव गोसाईं, महदईया, कौवापुर, जहानडीह आदि जगह लगे नलकूप खराब पडे़ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।