Smart Meters Cut Power in Manjhanpur Due to Non-Payment Amid Heatwave स्मार्ट मीटर का झटका, 41 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSmart Meters Cut Power in Manjhanpur Due to Non-Payment Amid Heatwave

स्मार्ट मीटर का झटका, 41 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल

Kausambi News - मंझनपुर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद 41 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गर्मी के समय में कट गई। उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन भुगतान करना शुरू किया। बिजली विभाग ने बताया कि बकाया न होने पर ही मीटर से बत्ती कटती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर का झटका, 41 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल

मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यालय मंझनपुर में लगे स्मार्ट मीटर का झटका गर्मी के ऐन वक्त पर उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है। लगने के बाद पहली बार 41 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती भुगतान न करने पर गुल हो गई। जानकारी होने पर उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन भुगतान करना शुरू कर दिया है। मुख्यालय मंझनपुर में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का काम जुलाई 2024 में शुरू किया गया था। जनवरी 2025 तक मंझनपुर के लगभग सभी उपभोक्ताओं के घरों में विभाग ने स्मार्ट मीटर लगा दिया है। इधर बीच भीषण गर्मी शुरू हुई तो बकाया होने पर विपिन कुमार समेत 41 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर से बत्ती कट हो गई।

स्मार्ट मीटर से बत्ती न मिलने पर सम्बंधित उपभोक्ताओं ने लाइन मैन को पकड़कर चेक कराना शुरू किया। इस दौरान जानकारी हुई कि मीटर सही है। अधिक बकाया होने के चलते स्मार्ट मीटर से बत्ती कट हो गई है। यह जानकारी मिलने पर गर्मी से बचने के लिए उपभोक्ताओं ने दनादन ऑनलाइन बकाये का भुगतान करना शुरू कर दिया है। मामले में जेई चंद्रिका प्रसाद मौर्य का कहना है कि स्मार्ट मीटर की यही खासियत है कि बकाया जमा न होने पर मीटर तक तो बत्ती जायेगी पर घर के अंदर नहीं जायेगी। बहरहाल कुछ भी हो स्मार्ट मीटर का कारनामा देख मुख्यालय के उपभोक्ता हैरत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।