अभाविप के छात्रों व प्राध्यापकों ने मनायी परशुराम जयंती
शहर के कमला राय कॉलेज में बुधवार को आयोजित किया गया परशुराम जयंती समारोह शहर के कमला राय कॉलेज में बुधवार को परशुराम जयंती मनाते अभाविप के छात्र व प्राध्यापकगण

शहर के कमला राय कॉलेज में बुधवार को आयोजित किया गया परशुराम जयंती समारोह छात्रों व प्राध्यापकों ने भगवान परशुराम के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कमला राय कॉलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र व प्राध्यापकगण शामिल हुए। सबसे पहले छात्रों व प्राध्यापकों ने भगवान परशुराम के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने उनके वक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। अभाविप कॉलेज इकाई अध्यक्ष विकी कुशवाहा ने कहा कि यह दिन धर्म, साहस और भक्ति की विजय का प्रतीक है।
जो भगवान परशुराम के जीवन और शिक्षाओं को दर्शाता है। वे एक योद्धा-ऋषि थे, जो अपने युद्ध कौशल और धर्म (धार्मिकता) के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। भगवान विष्णु के इस अवतार को आक्रामक और युद्ध में माहिर माना जाता है। विज्ञान संकाय अध्यक्ष पलक सिंह ने कहा कि अभाविप द्वारा परशुराम जयंती का आयोजन छात्रों और युवाओं में भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।मौके पर कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिकेश पाण्डेय, प्रो. प्रवीण पांडेय,प्रो. अमित कुमार, प्रधान लिपिक अविनाश सिंह, इकाई उपाध्यक्ष तेजस्वी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संकेत कुमार,सह मंत्री गोलू शुक्ला, विज्ञान संकाय अध्यक्ष पलक सिंह,प्रकाश कुमार,विवेक व अंजली गुप्ता आदि छात्र थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।