डिनोबिली सीएमआरआई के दो छात्र जिला टॉपर, हर्ष स्कूल टॉपर
डिनोबिली स्कूल के छात्रों ने आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 12वीं साइंस में आदित्य विक्रम संधु 98.75 फीसदी अंक के साथ जिला टॉपर बने। 10वीं में हर्ष आदित्य 97.8...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के छात्र-छात्राओं ने आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। साइंस और कॉमर्स के जिला टॉपर पर स्कूल के छात्रों ने कब्जा जमाया। 98.75 फीसदी मार्क्स लाकर 12वीं साइंस के जिला टॉपर आदित्य विक्रम संधु बना। जिला टॉपर में दूसरे स्थान पर स्कूल के छात्र रचित चौहान को 97.5 फीसदी अंक मिले। कॉमर्स के जिला टॉपर बने रणवीर सिंह को 96.5 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है। जिले में तीसरे स्थान पर स्कूल की कोमल सिन्हा रही। कोमल को 95.75 फीसदी अंक मिले। वहीं 10वीं में हर्ष आदित्य 97.8 फीसदी लाकर स्कूल टॉपर बना।
यह जानकारी प्राचार्य तनुश्री बनर्जी ने दी। कहा कि हमलोग खुश हैं कि स्कूल के दो छात्र जिला टॉपर बने हैं। प्राचार्य ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 271 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। 55 छात्र-छात्राओं को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। हर्ष आदित्य 97.8 फीसदी स्कूल टॉपर, दूसरे स्थान पर श्रेयांस सरकार 97.6 व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सौविक हलधर, नीलोत्पल दास व हर्षित कुमार को 97.4 फीसदी अंक मिले। अन्य छात्रों में नयन रिटोलिया 97, रुद्रांश दास 96.6, अदिती कौशल 96.4, अन्याशा साहू 96.4, एकांश रिटोलिया 96.2, अनुश्री दत्ता, अन्याया अस्मी 95.6, सार्थक कुमार 95.2, अस्तित्व जायसवाल, रचित तुलस्यान, वसुधा मंडल, इशानी सरकार, रितिक कुमार मंडल, आदित्य शंकर समेत अन्य छात्र शामिल हैं। स्कूल में बुधवार को प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों ने बच्चों के साथ जश्न मनाया। कई अभिभावक बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे। मौके पर प्लस टू के उपप्राचार्य सुभासिस घोष समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।