list of Hattricks in IPL by Punjab Kings bowlers yuzvendra chahal Yuvraj singh sam curran axar patel पंजाब किंग्स के लिए हैटट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल; युवराज सिंह कर चुके हैं डबल धमाल
Hindi Newsफोटोखेलपंजाब किंग्स के लिए हैटट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल; युवराज सिंह कर चुके हैं डबल धमाल

पंजाब किंग्स के लिए हैटट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल; युवराज सिंह कर चुके हैं डबल धमाल

पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में हैटट्रिक समेत 4 विकेट लिए। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में अब तक 4 गेंदबाज हैटट्रिक ले चुके हैं।

Chandra Prakash PandeyThu, 1 May 2025 11:46 AM
1/5

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर उसकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इसमें हैटट्रिक भी शामिल था। चहल आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैटट्रिक लेने वाले किसी भी टीम के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 19वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने चहल की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। एक गेंद के गैप के बाद चहल ने पहले दीपक हुड्डा और अगली दो गेंदों पर अंशुल कंबोज और नूर अहमद का लगातार विकेट लेकर हैटट्रिक का करिश्मा किया। चहल इससे पहले 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ हैटट्रिक लिया था। आईपीएल में उनसे ज्यादा 3 हैटट्रिक सिर्फ अमित मिश्रा के नाम हैं।

2/5

युवराज सिंह, डर्बन, 2009 

पंजाब किंग्स के लिए सबसे पहले हैटट्रिक का कारनामा युवराज सिंह ने 2009 में किया था। उन्होंने आईपीएल के दूसरे सीजन में एक नहीं, बल्कि दो बार हैटट्रिक का रिकॉर्ड बनाया। युवराज सिंह ने सबसे पहले डर्बन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ यह कारनामा किया था।

3/5

युवराज सिंह, जोबर्ग, 2009

युवराज सिंह ने 2009 के आईपीएल में दूसरी बार डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैटट्रिक का कारनामा किया था। वह मैच जोबर्ग में खेला गया था। पंजाब किंग्स के लिए दो बार हैटट्रिक लेने वाले युवराज सिंह इकलौते गेंदबाज हैं। चहल के भी दो हैटट्रिक हैं लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाज की हैसियत से बुधवार को उन्होंने पहली बार ही हैटट्रिक ली थी।

4/5

अक्षर पटेल

अभी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने 2016 में पंजाब किंग्स के लिए हैटट्रिक लिया था। उन्होंने राजकोट में गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए मैच में यह हैटट्रिक लिया था।

5/5

सैम करन

पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने 2019 में हैटट्रिक लिया था। उन्होंने मोहाली में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह कारनामा किया था।