बिजली की मनमानी कटौती से उपभोक्ता परेशान
Chandauli News - कमालपुर में गेहूं की कटाई और मड़ाई के बाद भी बिजली की कटौती जारी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि भीषण गर्मी में दिन में बिजली न आने से छोटे उद्योग बंद हो गए हैं और पेयजल संकट भी उत्पन्न हो रहा है। बिजली...

कमालपुर। कमालपुर कस्बा स्थित बिजली उप केंद्र से पिछले दिनों से गेहूं की कटाई और मड़ाई को देखते हुए आपूर्ति दिन बन्द कर दी गई थी। ताकि शार्ट सर्किट से आगजनी की घटनाएं न हो और फसल को बचाया जा सके। लेकिन इलाके में लगभग गेहूं की कटाई से लेकर मड़ाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद भी बिजली की मनमानी कटौती की जा रही है। इसके चलते इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि जब गेहूं की मड़ाई लगभग समाप्त हो चुकी है, इसके बाद भी दिन की कटौती जारी है।
इससे गर्मी से लोग परेशान हैं। दिन में बिजली नहीं आने से छोटे उद्योग जैसे कोल्हू, करघे, आटा चक्की, आरा मशीन आदि बंद हैं। इससे लोगों का नुकसान हो रहा है। वहीं गर्मी भी सता रही है और दिन में पेयजल का भी संकट खड़ा हो जा रहा है। कमालपुर कस्बा छोड़ कर बाकी कमालपुर देहात, रैथा, बरहन आदि फीडर पूरी तरह से सुबह छः बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बन्द रह रहे हैं। जबकि इन फीडर से कम से कम पंचास गांवों को आपूर्ति की जाती है। कमालपुर देहात फीडर से कुछ कमालपुर, बभनियाव, इनायतपुर, नौरंगाबाद, ढोढ़ियां, हेतमपुर, पहाड़पुर, कादिराबाद, गौसपुर आदि गांवों की आपूर्ति होती है। लेकिन बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका पता नहीं है। इस बाबत अवर अभियंता डालचन्द ने बताया कि लगभग लगभग गेहूं की कटाई हो चुकी है। इस सप्ताह से दिन की आपूर्ति पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।