युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
Muzaffar-nagar News - एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। आरोपी, विकास, एक महीने से फरार था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती ने बताया कि विकास ने उसे शादी के बहाने जंगल में बुलाकर जान...

क्षेत्र के गांव में युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में एक माह से फरार चले रहे आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गांव निवासी युवती ने थाने पर गत एक अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था कि गांव तिस्सा निवासी विकास मोहल्ले में ही अपनी बहन की सुसराल में आता रहता था। आरोप है कि युवक ने बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक सम्बन्ध बना लिए थे। गत 30 मार्च को आरोपी ने उसे शादी के बहाने मोरना बुलाया और जंगल में सुनसान जगह पर ले गया, जहां पर उसने अपने दो साथियों समेत उसको जान से मारने की कोशिश की थी, किसी तरह वह उनके चंगुल से छूट कर भाग आई थी।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को पुलिस ने गंग नहर पटरी से फरार आरोपी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।