Pakistan closes Karachi and Lahore airspace amid tension with India after Pahalgam attack पहलगाम हमले के बाद पाक में डर का माहौल, अब कराची और लाहौर एयरस्पेस बंद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan closes Karachi and Lahore airspace amid tension with India after Pahalgam attack

पहलगाम हमले के बाद पाक में डर का माहौल, अब कराची और लाहौर एयरस्पेस बंद

पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान डर के साए में जी रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लाहौर और कराची एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया है।

Jagriti Kumari भाषा, इस्लामाबादThu, 1 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद पाक में डर का माहौल, अब कराची और लाहौर एयरस्पेस बंद

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान में डर का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए मई महीने में कराची और लाहौर हवाई क्षेत्र के कुछ खास हिस्सों को हर दिन चार घंटे के लिए बंद रखने की घोषणा की है। पाकिस्तान ने देश के सभी हवाई अड्डों को भी हाई अलर्ट पर रख दिया है। गुरुवार को पाकिस्तानी मीडिया ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी एक रिपोर्ट में आधिकारिक नोटिस के हवाले से बताया गया, ‘‘स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक संबंधित हवाई क्षेत्र 1 मई से 31 मई के बीच बंद रहेगा।’’ देश की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने कहा कि बंद होने से कमर्शियल उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी। एजेंसी ने कहा है कि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।

सुरक्षा का हवाला

पाक के अधिकारियों ने बताया है कि इसे एहतियाती सुरक्षा उपाय के रूप में लागू किया जा रहा है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और लाहौर स्थित अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जैसे प्रमुख हवाई अड्डों से हवाई यातायात न्यूनतम समायोजन के साथ जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया है कि ये उपाय एहतियाती हैं और इनका उद्देश्य क्षेत्रीय तनाव के दौरान राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

भारत ने भी दिया है झटका

अखबार में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान के अधिकारियों ने देश भर के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा है और सुरक्षा और निगरानी प्रोटोकॉल को भी बढ़ा दिया है। इससे पहले बुधवार को ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सुरक्षा कारणों से गिलगित, स्कार्दू और पाक के कब्जे वाले कश्मीर के अन्य उत्तरी क्षेत्रों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं। वहीं भारत ने भी पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को पाकिस्तान की सभी उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को एक और झटका, भारत ने पाक विमानों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस
ये भी पढ़ें:भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर इतरा रहा, हमने ऐसा किया तो कहीं का ना रहेगा पाक
ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से बिलबिलाया पाकिस्तान, भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस किया बंद

सशस्त्र बलों को मिली है आजादी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा है कि पहलगाम हमले पर भारत के जवाबी तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बल पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।