Mother and Son Injured in Bike Accident While Delivering Food in Jalaun बाइक की टक्कर से मां-बेटा घायल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMother and Son Injured in Bike Accident While Delivering Food in Jalaun

बाइक की टक्कर से मां-बेटा घायल

Orai News - जालौन में एक महिला अपने बेटे के साथ पति को खाना देने जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए और राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 1 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से मां-बेटा घायल

जालौन। पति को खाना देने के लिए बेटे के साथ जा रही महिला को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां बेटे घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट्ट निवासी जैतून पत्नी नसीर अपने बेटे अरशद के साथ बुधवार की रात करीब आठ बजे सारंगपुर स्थित कोल्डस्टोर पर पति को खाना देने के लिए बाइक से जा रही थी। जब वह सारंगपुर रोड पर पहुँची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार मां बेटे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया। मामले को लेकर बेटे शकील ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।