Formation of Zonal Reserve Police Team in District for Law and Order with Modern Weapons आपात स्थिति से निपटने के लिए जोनल पुलिस कर्मियों की टीम गठित , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFormation of Zonal Reserve Police Team in District for Law and Order with Modern Weapons

आपात स्थिति से निपटने के लिए जोनल पुलिस कर्मियों की टीम गठित

Muzaffar-nagar News - दिन व रात की शिफ्ट में आधुनिक हथियारों से 47 पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात आपात स्थिति से निपटने के लिए जोनल पुलिस कर्मियों की टीम गठित आपात स्थिति

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 1 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति से निपटने के लिए जोनल पुलिस कर्मियों की टीम गठित

जनपद में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 47 पुलिसकर्मियों की जोनल रिजर्व पुलिस टीम गठित की गई है। दो शिफ्टों में यह टीम जनपद में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी। आधुनिक हथियारों से लैस जोनल पुलिस टीम को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया। मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर के निर्देश पर डीआईजी अभिषेक सिंह ने जोनल रिजर्व पुलिस टीम का गठन किया है। जोनल रिजर्व पुलिस टीम में 47 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। रिजर्व जोनल पुलिस टीम दिन व रात में अलर्ट मोड पर रहेगी।

दिन की पाली में टीम एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक व 20 मुख्य आरक्षी व रात की टीम में एक निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक व 20 मुख्य आरक्षी को तैनात किया गया। आपात स्थित में यह टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू करेगी। टीम में प्रत्पुलिसकर्मियों को एके 47, पिस्टल, रिवाल्वर, इंसास, बॉडी प्रोटेक्टर, कैनशील्ड, टियर गैस गन, एंटी राइट गन दिए गए है। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद ने गठित की गयी रिजर्व जोनल पुलिसकर्मियों की टीम को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। एसपी क्राइम ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग के बारे में पुलिसकर्मियों को विस्तार से जानकारी भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।