After Vijay Mallya Nirav Modi shine city CMD Rashid Naseem also declared fugitive economic offender hiding in Dubai विजय माल्या, नीरव मोदी के बाद राशिद नसीम भी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, दुबई में छिपा है, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter Vijay Mallya Nirav Modi shine city CMD Rashid Naseem also declared fugitive economic offender hiding in Dubai

विजय माल्या, नीरव मोदी के बाद राशिद नसीम भी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, दुबई में छिपा है

राशिद नसीम को भी विजय माल्या, नीरव मोदी की तरह भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया गया है। ईडी ने राशिद के खिलाफ जांच की थी। इसके बाद लखनऊ की विशेष अदालत में मामला चल रहा था।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
विजय माल्या, नीरव मोदी के बाद राशिद नसीम भी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, दुबई में छिपा है

विजय माल्या, नीरव मोदी के बाद राशिद नसीम को भी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया गया है। लखनऊ की विशेष अदालत ने गुरुवार को राशिद को भगोड़ा घोषित किया। रियल इस्टेट कंपनी शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम पर सैकड़ों एफआईआर यूपी और अन्य राज्यों में दर्ज हैं। राशिद पर आम लोगों का करीब 800 से 1000 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। राशिद के दुबई में छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली है। ईडी ने भी इसके खिलाफ जांच की थी। इसी के बाद उसके खिलाफ मनी लॉंड्रिंग का मामला सामने आया था। मामला लखनऊ की विशेष अदालत में चल रहा था। वहीं से गुरुवार को राशिद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया। आज के फैसले को ईडी की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

ईडी अब तक शाइन सिटी घोटाले में 189.39 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। जांच में सामने आया कि राशिद नसीम भारत छोड़कर दुबई भागा हुआ है। इसके बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट, लुकआउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है। स्थानीय अदालतों से भी उसे भगोड़ा घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें:शाइन सिटी के 3 और निदेशकों पर शिकंजा, ED ने तेज की कार्रवाई

शाइन सिटी के निवेशकों को उनकी रकम लौटाने की दिशा में भी ईडी काम कर रही है। पिछले दिनों ही राशिद नसीम की 12 और रिश्तेदारों की करीब 60 करोड़ रुपये की सम्पत्ति और चिन्हित की थी। यह सम्पत्तियां लखनऊ, कानपुर, नोएडा और दिल्ली में है। कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही इन सम्पत्तियों को नीलाम कर दिया जाएगा। फिर इनसे मिली रकम निवेशकों को लौटाना शुरू कर दिया जाएगा। कोर्ट ने आदेश दिया था कि फरार सीएमडी राशिद नसीम विदेश में छिपा हुआ है। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी उसने समर्पण नहीं किया है। लिहाजा उसकी जब्त सम्पत्तियां नीलाम कर उनसे मिली रकम को निवेशकों में बांट दिया जाए।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि सम्पत्ति नीलाम करने से मिली रकम उन्हीं निवेशकों को दी जाएगी, जिन्होंने कोर्ट में आवेदन किया होगा। इसके बाद ही निवेशकों ने कोर्ट में अपनी जमा रकम का ब्योरा देते हुए आवेदन करना शुरू कर दिया था। अब तक चार हजार से अधिक निवेशक अपनी रकम पाने के लिए आवेदन कर चुके हैं।