शाइन सिटी कम्पनी के तीन और निदेशकों पर ईडी का शिकंजा, सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी तेज
- शाइन सिटी कम्पनी के तीन और निदेशकों पर ईडी का शिकंजा कसा है। अरबों रुपये की सम्पत्ति को नीलाम कर निवेशकों को रकम लौटाने के आदेश पर ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है।

शाइन सिटी कंपनी की अरबों रुपये की सम्पत्ति को नीलाम कर निवेशकों को रकम लौटाने के आदेश पर ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में ईडी कंपनी के फरार सीएमडी राशिद नसीम के तीन करीबियों को जल्दी ही पूछताछ के लिए बुलाएगी। इनकी करोड़ों रुपये की सम्पत्ति का ब्योरा भी तैयार कर लिया गया है। इन सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
शाइन सिटी निवेशकों का अरबों रुपये लेकर फरार हो गई थी। कंपनी के सीएमडी और निदेशकों के खिलाफ पूरे प्रदेश में 500 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे। इसमें दो दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए है। सीएमडी राशिद नसीम अभी तक फरार है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम है। विजिलेंस ने भी इस मामले में जांच की थी। इसके बाद ही ईडी ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। कोर्ट ने कुछ समय पहले शाइन सिटी कंपनी की सम्पत्ति नीलाम कर उससे मिलने वाली रकम निवेशकों को लौटाने का आदेश दिया है।
इसके बाद ही ईडी ने इसमें आरोपी बनाए गए अन्य लोगों से भी पूछताछ करने की कवायद शुरू कर दी। कंपनी में अधिकारी के तौर पर जुड़े रहे आशीष कनौजिया, अभिषेक यादव, नसीर अहमद, मो.शाकिर, मुश्ताक आलम समेत कई अन्य लोग ईडी की रडार पर हैं। निदेशकों के फरार होने पर ये लोग भी लखनऊ छोड़ कर दूसरों शहरों में छिप गए थे। मुख्य आरोपितों पर कार्रवाई होने के बाद जांच ठप हो गई थी। कोर्ट की सख्ती पर ईडी ने इनकी फिर तलाश की तो कई बातें सामने आई। ईडी इनसे चल-अचल सम्पत्ति के बारे में पूछेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चार हजार से अधिक आवेदन कोर्ट में आए
कोर्ट ने आदेश दिया था कि सम्पत्ति नीलाम करने से मिली रकम उन्हीं निवेशकों को दी जाएगी, जिन्होंने कोर्ट में आवेदन किया होगा। इसके बाद ही निवेशकों ने कोर्ट में अपनी जमा रकम का ब्योरा देते हुए आवेदन करना शुरू कर दिया था। अब तक चार हजार से अधिक निवेशक अपनी रकम पाने के लिए आवेदन कर चुके हैं।