Donald Trump the tariff war said American children will get fewer toys but China will suffer losses बच्चों को कम खिलौने मिलेंगे लेकिन.. टैरिफ वॉर में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने को तैयार डोनाल्ड ट्रंप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump the tariff war said American children will get fewer toys but China will suffer losses

बच्चों को कम खिलौने मिलेंगे लेकिन.. टैरिफ वॉर में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने को तैयार डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump: अमेरिका में हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। ट्रंप ने इसके जवाब में कहा कि इसमें थोड़ा समय लगेगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को कम खिलौने मिलेंगे लेकिन.. टैरिफ वॉर में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने को तैयार डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब टैरिफ वॉर में चीन को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के लिए भी तैयार है। ट्रंप का कहना है कि मेरे प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ की वजह से अमेरिकी बच्चों को 30 की जगह पर 2 गुड़िया मिलेगी लेकिन इससे चीन की अर्थव्यवस्था को बहुत ज्यादा नुकसान होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने बढ़ती महंगाई पर मीडिया को सवाल पर कहा,"आप सभी जानते हैं, किसी ने अलमारी खुली छोड़ दी थी। खैर, हो सकता है हमारे फैसलों से अमेरिका में बच्चों को 30 की जगह 2 खिलौने ही मिले। इसलिए हो सकता है कि इन 2 खिलौनों की कीमत सामान्य दिनों के मुकाबले में कुछ ज्यादा हो।"

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यकीन मानिए चीनी सामानों पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन को काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि उनकी फैक्ट्रियों में सामान रखा हुआ है और कोई कारोबार नहीं हो रहा है। ट्रंप ने शेयर बाजार की गिरावट के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा,"यह बाइडेन का स्टॉक मार्केट है, ट्रंप का नहीं। टैरिफ जल्दी ही लागू होने लगेंगे, और कंपनियां रिकॉर्ड संख्या में अपने मैन्यूफैक्टरिंग के काम को अमेरिका में करने लगेंगी।"

ये भी पढ़ें:मिसाइलों में भरा पानी, सेना संकट से हड़कंप; क्यों कांप रहा जिनपिंग का सिंहासन?
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से तनाव के बीच लखनऊ में 11 से बनने लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल, तैयारी पूरी

ट्रंप ने कहा कि हमारा देश तेजी के साथ आगे बढ़ेगा लेकिन हमें बाइडन के औवरहेंग से छुटकारा पाना होगा। इसमें कुछ निश्चित तौर पर कुछ समय लगेगा, इसका टैरिफ से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं स्टॉक मार्केट का क्रेडिट या बदनामी नहीं ले रहा हूं मैं बस इतना कह रहा हूं कि हमें विरासत में केवल गड़बड़ी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।