UP Prayagraj Rambagh Railway Station Policeman Stabbing three accused Arrested one absconding रेलवे स्टेशन पर सिपाही को चाकू मारने में तीन पकड़े, एक आरोपी अब भी फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj Rambagh Railway Station Policeman Stabbing three accused Arrested one absconding

रेलवे स्टेशन पर सिपाही को चाकू मारने में तीन पकड़े, एक आरोपी अब भी फरार

यूपी के प्रयागराज में रामबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर सात पर सिपाही दीपक गुप्ता को चाकू घोंपने वाले तीन आरोपियों को जीआरपी और आरपीएफ ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 1 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन पर सिपाही को चाकू मारने में तीन पकड़े, एक आरोपी अब भी फरार

यूपी के प्रयागराज में रामबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर सात पर सिपाही दीपक गुप्ता को चाकू घोंपने वाले तीन आरोपियों को जीआरपी और आरपीएफ ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, इस मामले में इनका चौथा साथी अभी फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।

जीआरपी ने बताया कि मुस्तकीम, सोनू कुमार, आजाद तिवारी और चिंगारी चारों साथी नैनी में किराये पर रहते हैँ। इनमें आजाद मध्य प्रदेश का रहने वाला है। चारों ट्रेन में चोरी और छिनैती का काम करते हैं। मुस्तकीम इनका सरगना है। उसके खिलाफ नौ मुकदमा दर्ज है। पुलिस की मानें तो सोमवार रात चारों साथी रामबाग कब्रिस्तान के पास पवन एक्सप्रेस की गति धीमी होते ही चढ़ गए। लेकिन उस वक्त किसी यात्री को शिकार नहीं बना पाये।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से तनाव के बीच लखनऊ में 11 से बनने लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल, तैयारी पूरी

चारों रामबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर उतरकर सात नंबर पर चले गए। वहीं पर सिपाही दीपक और प्रह्लाद ट्रेन के इंतजार में बेंच पर लेटे थे। इस बीच चिंगारी और मुस्तकीम ने दीपक का मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे तो सिपाहियों ने चिंगारी को पकड़ लिया। इसके बाद चिंगारी की सिपाहियों ने पिटाई शुरू कर दी। चिंगारी बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगा। यह देखकर मुस्तकीम वहां से भागा और चाकू लेकर लौटा। साथी को बचाने के लिए उसने सिपाही दीपक के पेट में चाकू घोंप दिया। इस वारदात से सिपाही डर गए और दोनों आरोपी भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने जांच की।

फुटेज से आरोपियों की पहचान की। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि मुस्तकीम, सोनू और आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे आरोपी चिंगारी की तलाश जारी है। इस ऑपरशेन में आरपीएफ इंस्पेक्टर रामबाग दयाशंकर यादव और उनकी टीम भी शामिल रही।