ट्रक पलटने से बाइक सवार दबा, मौत
Raebareli News - रायबरेली में एक दुखद हादसा हुआ जहाँ लालगंज कस्बे में मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में बाइक सवार नितिन कुमार की मौत हो गई। ट्रक सड़क किनारे पलटा था जब वह रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग...

रायबरेली। लालगंज कस्बे में रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें बाइक सवार युवक दब गया और उसकी मौत हो गई। लालगंज क्षेत्र के राजपति नगर मोहल्ले का रहने वाला नितिन कुमार बाइक से जा रहा था। वह कस्बे में रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुँचा तो हादसा हो हया। यहाँ नाला निर्माण हो रहा है। इसी दौरान मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। बाइक सवार युवक नितिन ट्रक के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ट्रक को निकलवाने में जुटी हुई है।
ट्रक मौरंग से लदा है और रायबरेली की ओर जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।