Violence Erupts in Azamgarh Gram Pradhan and Supporters Assault Technical Assistant Over Survey Dispute मनमाफिक रिपोर्ट न लगाने पर प्राविधिक सहाय को पीटा, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsViolence Erupts in Azamgarh Gram Pradhan and Supporters Assault Technical Assistant Over Survey Dispute

मनमाफिक रिपोर्ट न लगाने पर प्राविधिक सहाय को पीटा

Azamgarh News - आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा ब्लाक में एक प्राविधिक सहाय को प्रधान और उसके समर्थकों ने मारा-पीटा। आरोप है कि प्रधान अपात्र लोगों का सर्वे कराने का दबाव बना रहे थे। रमाकांत यादव ने आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 1 May 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
मनमाफिक रिपोर्ट न लगाने पर प्राविधिक सहाय को पीटा

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा ब्लाक में मनमाफिक रिपोर्ट न लगाने पर प्रधान और उसके समर्थकों ने बुधवार को अपराह्न प्राविधिक सहाय को मारपीट कर घायल कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। कोयलसा ब्लाक में रमाकांत यादव गोदाम इंचार्ज और प्राविधिक सहायक है। उनकी ड्यूटी ग्रामीण आवास सर्वे के लिए भेदौरा में नियुक्त किया गया है। सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। रमाकांत यादव ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपात्र लोगों का सर्वे जबरन करना चाहते थे। बुधवार को प्रधान और उनके समर्थक आफिस में आ गए। गाली-गलौज देना शुरू कर दिए कार्यालय के रजिस्टर को फाड़ कर फेक दिए।

विरोध करने पर मारे पीटे, जिससे रमाकांत यादव लहूलुहान हो गए। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।