Mystery of Young Man s Disappearance Body Found in Pond in Rudragadh Gonda लापता युवक का गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला शव, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsMystery of Young Man s Disappearance Body Found in Pond in Rudragadh Gonda

लापता युवक का गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला शव

Gonda News - गोंडा के ग्राम रूद्रगढ नौसी में एक युवक 22 वर्षीय जितेंद्र विश्वकर्मा अचानक गायब हो गया। एक दिन बाद उसका शव गांव के पास तालाब में मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने शव का पंचनामा भरकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 1 May 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
लापता युवक का गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला शव

अलावल देवरिया (गोंडा)। थाना धानेपुर के ग्राम रूद्रगढ नौसी में एक युवक बुधवार की दोपहर एकाएक गायब हो गया। उसका शव एक दिन बाद गांव के बाहर स्थित तालाब में उतराता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि जितेंद्र विश्वकर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र राम धीरज मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रहा था परिजनों के अनुसार वह बुधवार की दोपहर एका एक गायब हो गया था । गुरुवार को दिन में सुबह 9:00 बजे गांव के बाहर दक्षिण और स्थित तालाब में उतरता हुआ मिला है घटना की सूचना मृतक के चाचा धर्मेंद्र ने थाने पर दी है ।

जितेंद्र परिवार में सबसे बड़ा था उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है । घर में लगभग 65 वर्षीय मां व छोटा भाई लगभग 10 वर्ष का है ।उसकी मौत से वृद्ध महिला व छोटे बच्चे पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।