कोई बात है तो कह दो..; जब महिला श्रमिकों को देख CM गुप्ता ने पूछ लिया बच्चों से जुड़ा सवाल; VIDEO
CM गुप्ता ने कहा, बेहतर सुविधाओं के लिए 3000 वाटर कूलर पूरी दिल्ली में लगाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। श्रमिक भाई-बहन अपने स्वास्थ्य की चिंता कर सकें, इसके लिए हमने पहले ही मूल वेतन में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर गुरुवार को राजधानी के करोल बाग में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में शामिल हुईं। जहां उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और वह यहां रहने वाले श्रमिकों और उनके परिवार की सालाना स्वास्थ्य जांच कराएगी। इस मौके पर सीएम ने अन्य कई श्रमिक हितैषी योजनाओं की जानकारी भी दी, जिसमें कामकाजी महिला मजदूरों के बच्चों की देखभाल के लिए 500 पालना कक्ष खोलना भी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद महिला एवं पुरुष श्रमिकों से मुलाकात भी की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा।
श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने शेयर किया वीडियो
इस दौरान सीएम गुप्ता महिला श्रमिकों के करीब गईं और उनसे उनके बच्चों की देखभाल को लेकर सवाल पूछा। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'कोई बात है तो कह दो..घर में बच्चे कौन देखता है?' इस वाकिये का वीडियो राज्य सरकार के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'सहजता, सरलता के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने श्रमिक बहनों से मुलाकात की।'
इसके बाद अपनी पोस्ट में ऐसी कामकाजी महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की योजना की जानकारी देते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा, 'श्रमिक बहनों के बच्चों के लिए दिल्ली में 500 पालना कक्ष खोल रही है दिल्ली सरकार, ताकि काम पर जाने के बाद उनके बच्चे स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें।'
सीएम ने की 500 पालना कक्ष खोलने की घोषणा
इस मौके पर सीएम गुप्ता ने कहा, ‘जब एक श्रमिक अपने गांव से निकलकर दिल्ली में आता है तो वह बहुत सारी उम्मीदें लेकर आता है। वह दिल्ली की व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और विकास का हिस्सा बनता है। आज श्रमिक दिवस के दिन मैं अपने सभी दिल्ली के श्रमिक भाई-बहनों से कहना चाहती हूं कि आपके हित और सुविधाओं के लिए सरकार हमेशा खड़ी है। हमारी श्रमिक बहनों के लिए चिंता का विषय रहता है कि वे अपने बच्चों को कहां छोड़कर जाएं और रोजगार करें। इसलिए हम दिल्ली में 500 पालना कक्ष खोलेंगे।’
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा, 'आयुष्मान योजना के तहत हमारे श्रमिक भाई-बहनों का तुरंत पंजीकरण हो जाए और उन्हें इसका लाभ मिले हम इसकी चिंता कर रहे हैं। बेहतर सुविधाओं के लिए 3000 वाटर कूलर पूरी दिल्ली में लगाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। श्रमिक भाई-बहन अपने स्वास्थ्य की चिंता कर सकें, इसके लिए श्रमिक दिवस से पहले ही मूल वेतन में वृद्धि के आदेश जारी किए जा चुके हैं। मैं सभी श्रमिक भाई-बहनों को इस दिन की बधाई देती हूं और यह भरोसा दिलाती हूं कि दिल्ली सरकार उनका ख्याल रखेगी व उनके सुख-दुख में उनकी साथी रहेगी।'
उधर इस मौके पर मंत्री कपिल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'श्रमिकों का अलग बोर्ड है, उसके पास फंड भी है, लेकिन पिछली सरकार ने पिछले सात सालों में कुछ नहीं किया। आज सात साल बाद मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं की हैं, जिनमें सबसे बड़ी घोषणा यह है कि हर श्रमिक, उसके परिवार, बच्चों और माता-पिता की उनके घर और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। श्रमिक बहनों के बच्चों की देखरेख के लिए, जब वह काम कर रही हों, 500 पालना घरों का निर्माण किया जाएगा। हीट एक्शन प्लान के तहत वाटर कूलर लगाए जाएंगे और दिल्ली में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक खुले में श्रमिकों से काम नहीं कराया जाए। ऐसी कई बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री महोदया ने की हैं।'