Tragic Death of 35-Year-Old Abrar Hussain After Bike Accident in Bhagatpur हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Death of 35-Year-Old Abrar Hussain After Bike Accident in Bhagatpur

हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

Moradabad News - भगतपुर के ग्राम जाहिदपुर सीकमपुर निवासी अबरार हुसैन, जिनकी उम्र 35 वर्ष थी, को तीन दिन पहले बाइक ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां बुधवार शाम उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 1 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

भगतपुर। ग्राम जाहिदपुर सीकमपुर निवासी अबरार हुसैन 35 वर्ष को तीन दिन पूर्व बाइक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार की शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अबरार हुसैन 35 वर्ष तीन दिन पूर्व सुबह अपनी बाइक को अपने घर के अंदर खड़ा करने के लिए ले जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार बाइक के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अबरार हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ व बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई।

अबरार हुसैन की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसके पांच बच्चे हैं। वह पेंटर का काम करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।