Training for National Filaria Control Program in Sonbhadra Blood Sample Collection for Children कक्षा एक व दो के बच्चों का ब्लड सैंपल की होगी जांच, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTraining for National Filaria Control Program in Sonbhadra Blood Sample Collection for Children

कक्षा एक व दो के बच्चों का ब्लड सैंपल की होगी जांच

Sonbhadra News - सोनभद्र में राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टॉस का प्रशिक्षण हुआ। इसमें बच्चों के ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया की जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 1 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा एक व दो के बच्चों का ब्लड सैंपल की होगी जांच

सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार में राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को टॉस का प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर फाइलेरिया की जांच कराने को लेकर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अश्वनी कुमार ने बताया कि जनपद के चार ग्रामीण ब्लाक एवं एक नगरीय क्षेत्र राबर्ट्सगंज में टॉस की गतिविधि करायी जायेगी। जिसमें चिन्हित स्कूलों में कक्षा एक एवं दो के बच्चों का ब्लड सैंपल लेकर जांच करना है। जांच करने के लिये आधुनिक प्रकार क्यूएफएटी किट राज्य मुख्यालय से प्राप्त कराया गया है। इस के लिए पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी से ब्लक बभनी, म्योरपुर, चोपन, नगवां और राबर्ट्सगंज के सभी स्कूलों की सूची प्राप्त की गयी।

प्राप्त सूची के साफ्टवेयर में डाल कर प्रत्येक ब्लाक के स्कूलों का रैन्डम चयन किया गया। साथ ही 10 रिजर्व स्कूल का चयन भी किया गया। चयनित स्कूलों में आगामी सप्ताह में जांच की गतिविधि सम्पन्न कराई जाएगी। प्रशिक्षक डा. मंजीत ने बताया कि प्रत्येक मूल्यांकन इकाई को 1692 जांच करना है तथा प्रत्येक वैलिड जांच को ही काउंट करना है। इनवैलिड जांच की गिनती नहीं करना है। यदि किसी बच्चे की जांच रिपोर्ट इनवैलिड आती है तो बीस मिनट के बाद पुन: उनकी जांच की जायेगी। जनपद में कुल चार इवैलुएशन यूनिट बनाई गई है। कार्याशाला में जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अधीक्षक सीएचसी केंद्र नगवं, चोपन, म्योरपुर, बभनी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राबर्ट्सगंज अर्बन, जोनल कोआर्डिनेटर डब्लूएचओ, एसएमओ डब्लूएचओ आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।