After water Pakistanis now crave for songs pakistan banned indian songs amid tension with india भारत से नफरत में पाक अपनी ही दुर्गती पर उतरा! पानी के बाद भारतीय गानों को भी तरसेंगे पाकिस्तानी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़After water Pakistanis now crave for songs pakistan banned indian songs amid tension with india

भारत से नफरत में पाक अपनी ही दुर्गती पर उतरा! पानी के बाद भारतीय गानों को भी तरसेंगे पाकिस्तानी

भारत से नफरत में अंधा हो चुकी पाकिस्तान सरकार ने भारतीय गानों पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। इससे भारत को तो कोई नुकसान नहीं, लेकिन पाकिस्तानी जरूर परेशान होंगे। इससे पहले पानी बंद होने से पाकिस्तानी पहले ही परेशान हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 1 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
भारत से नफरत में पाक अपनी ही दुर्गती पर उतरा! पानी के बाद भारतीय गानों को भी तरसेंगे पाकिस्तानी

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार भारत से नफरत में इतना अंधी हो चुकी है कि उसने फैसले से अपनों को ही झटका दे दिया। इससे भारत को कोई नुकसान होगा, लेकिन पाकिस्तानी जरूर परेशान होंगे। सरकार के आदेश के बाद अब पाकिस्तान के एफएम रेडियो स्टेशनों पर अब भारतीय गाने नहीं बजेंगे। पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने भारतीय संगीत के प्रसारण को रोकने का निर्णय लिया है। इससे पहले सिंधु नदी का जल रोके जाने को लेकर पाकिस्तानी पहले ही परेशान हैं।

यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब भारत ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सख्त रुख अपनाया हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

भारतीय गानों को भी तरसेंगे पाकिस्तानी

भारत में सोशल मीडिया पर पाक सरकार के इस फैसले की जमकर खिल्ली उड़ रही है। लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान भारत से नफरत में इस कदर अंधा हो गया है कि अपने लोगों को ही नुकसान पहुंचा रहा है। पहले भारतीय पानी को लेकर बिलबिलाया और अब भारतीय गानों से भी हाथ धो बैठे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का एक और दुस्साहस, सीमा के पास टैंक किए खड़े;लाइव फायरिंग की प्रैक्टिस
ये भी पढ़ें:अगर पाक पर युद्ध थोपा तो.…धमकी पर उतर आईं नवाज शरीफ की करीबी मंत्री, जानें कौन

बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय गानों की लोकप्रियता बहुत अधिक है और इन्हें बैन करना पाकिस्तानी जनता के लिए एक सांस्कृतिक झटका है।

भारत से डरी पाक फौज की लाइव फायरिंग प्रैक्टिस

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट है कि उनकी सेना असली गोला-बारूद के साथ लाइव फायरिंग प्रैक्टिस कर रही है। यह एक प्रकार से असली हथियारों के साथ ड्रिल है। पाक फौज की ड्रिल से साफ है कि वह भारत के ऐक्शन को लेकर डरा हुआ है। यह ड्रिल पाकिस्तान के कियानी और मंडल सेक्टरों में हुई, जो नियंत्रण रेखा के करीब स्थित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।