Police Arrest Two Suspects and Recover Stolen Bike in Moondhapande चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrest Two Suspects and Recover Stolen Bike in Moondhapande

चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार

Moradabad News - पुलिस ने मूंढापांडे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपियों को चमरपुरादान निवासी अजयपाल की बाइक ले जाते समय पकड़ा गया। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 1 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार

मूंढापांडे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चमरपुरादान निवासी अजयपाल की चोरी हुई बाइक को दो लोग चमरोआ - शिवपुरी लिंक मार्ग पर दौलारी के पास से ले जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई। एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ में अपने नाम मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नवाबपुरा के राकेश तथा चमरपुरादान के विशाल बताया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।