संयुक्त टीम ने देखा पेयजल समस्या का हाल
Sonbhadra News - अनपरा नगर पंचायत और जलनिगम की टीम ने वार्ड क्रमांक छ: अटलनगर में पेयजल समस्या का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के बाद से पानी की स्थिति खराब है, जबकि जलजीवन मिशन पर करोड़ों रुपये खर्च...
अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत और जलनिगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार को पेयजल समस्या से बुरी तरह प्रभावित वार्डक्रमांक छ:अटलनगर पहुंच वहां हालात जाने। हिन्दुस्तान ने 29 अप्रैल को पेयजल आपूर्ति न होने से भड़का आक्रोश तथा 23 अप्रैल को 250 करोड़ खर्च फिर भी टैंकरों से टैंकरों का सहारा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी जिसका असर विभागों पर दिखा।अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा की अगुवाई में पहुंची टीम को वार्ड सभासद उर्मिला देवी ने बताया कि जब से चुनाव हुआ है उनके वार्ड में पानी का बेहद बुरा हाल है। धर्मेद्र,प्रमोद सुभाष ,गौतम आदि का कहना था कि जलनिगम ने जब करोड़ों रुपये जलजीवन मिशन की हर घर जल योजना पर खर्च किया तो नगर पंचायत में नल से पानी क्यों नही मिल पा रहा है।
अब फिर से बोरिंग और टैंकरों पर खर्च क्यों हो रहा है। अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि जिन क्षेत्रों मे पानी कम पहुंचने की समस्या है वहां पर रोटेशन से पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिये गये है। एक भाग में सुबह और दुसरे में शाम को आपूर्ति कर स्थिती का आकंलन किया जायेगा। यदि समस्या दुरूस्त नही हुई तो फिर अगली योजना पर विचार होगा। बताया कि पाइप लाइन ग्रामीण क्षेत्र जहां प्रति कनेक्शन 55 लीटर का प्रावधान है,के मानक से डाली गयी लेकिन नगरीय क्षेत्र जहां पानी की 135 लीटर की मांग है वहां यह सिस्टम कार्य नही कर पा रहा है। हाइवे -39 के किनारे की बस्ती में पाइपलाइन ड्रेन निर्माण के दौरान तोड़ दी गयी है अथवा बेहद नीचे दब गयी है। वहां के लिए नया एस्टीमेट बना कर समानान्तर नयी पाइपलाइन डालकर पानी आपूर्ति की कोशिश की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।