रेस्टोरेंट में अवैध रूप से परोसी जा रही थी हरियाणा की शराब
ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में एक रेस्टोरेंट में अवैध हरियाणा शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और 14 बोतलें शराब बरामद की। रेस्टोरेंट के मालिक और अन्य के...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। देवला गांव के समीप रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हरियाणा की शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार की रात रेस्टोरेंट में छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा और हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुलिस्तानपुर मोड़ के ठीक सामने फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जाती है। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार की रात रेस्टोरेंट पर छापा मारा। इससे रेस्टोरेंट में शराब पी रहे लोगों में भगदड़ मच गई। यहां से हरियाणा मार्का शराब की 14 बोतलें बरामद की गईं।
पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत दो लोगों को पकड़ लिया। इस मामले में आबकारी निरीक्षक ने सूरजपुर थाने में रेस्टोरेंट के मालिक मोहित, योगेश, मैनेजर विनोद गर्ग और कंचन सिंह मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।