Money double in 24 hours fraud with Mithila people more than one crore rupees 24 घंटे में पैसा डबल, मिथिला के लोगों को झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMoney double in 24 hours fraud with Mithila people more than one crore rupees

24 घंटे में पैसा डबल, मिथिला के लोगों को झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी

मिथिलांचल क्षेत्र के दरभंगा एवं मधुबनी जिले के कई लोगों को एक फर्जी कंपनी ने झांसा देकर 1.16 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। उन्होंने लोगों को एक दिन में पैसा डबल होने का झांसा दिया था।

वार्ता दरभंगाThu, 1 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
24 घंटे में पैसा डबल, मिथिला के लोगों को झांसा देकर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी

बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 24 घंटे में पैसा डबल करने का झांसा देकर कई लोगों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर दी गई। दरभंगा जिले की पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक फर्जी निजी कंपनी के जरिए क्रिप्टो करेंसी के टोकन खरीदने के नाम पर 24 घंटे में दोगुना और 7 महीने में 400 प्रतिशत की कमाई का झांसा लोगों को दिया जा रहा था। दरभंगा और मधुबनी जिले के कई लोगों से 1 करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी की गई।

साइबर डीएसपी राहुल कुमार ने गुरुवार को बताया कि ठगी के मामले में विवेकानंद महाराज की ओर से दरभंगा के साइबर थाने में आवेदन दिया था। पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। दरभंगा एसएसपी के निर्देशन पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मैन्युअल और तकनीकी इनपुट के आधार पर इस केस के आरोपी नीतेश कुमार झा को पटना के कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:सिंगापुर के साइबर फ्रॉड की रकम बिहार आई, नालंदा-नवादा में चलेगा सीबीआई का ऑपरेशन

सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी मधुबनी जिले का रहने वाला है। इससे पहले भी इस केस में एक अन्य आरोपी अजय कुमार राय की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने उसे बेगूसराय से पकड़ा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।