लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने संभाला सेना की उत्तरी कमान का प्रभार
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी.सुचींद्र कुमार की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए। शर्मा के...

नई दिल्ली, एजेंसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बृहस्पतिवार को उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वह लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी.सुचींद्र कुमार की जगह लेंगे जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए। शर्मा के पास समृद्ध परिचालन अनुभव है। वह नियंत्रण रेखा पर एक पैदल सेना बटालियन, ब्रिगेड और डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं और पश्चिमी क्षेत्र में एक स्ट्राइक कोर का भी नेतृत्व कर चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़कवासला (पुणे), भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं।
उन्हें दिसंबर 1987 में मद्रास रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।