DM Nidhi Gupta Reviews Jal Jeevan Mission Focus on Quality and Timely Completion जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कार्यों में सुधार को चेताया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDM Nidhi Gupta Reviews Jal Jeevan Mission Focus on Quality and Timely Completion

जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कार्यों में सुधार को चेताया

Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता जल निगम से विभाग के तहत चलाई जा रहीं विभिन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 2 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कार्यों में सुधार को चेताया

डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता जल निगम से विभाग के तहत चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी कर दिशा निर्देश दिए। डीपीएम एवं टीपीआई एवं एई, कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि टैंक निर्माण की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। कहा कि जो प्लास्टिक की टोटियां लगवाई जा रही हैं, वह उच्च गुणवत्ता की हों। यदि टोटियां सही नहीं हैं तो उन्हें न लगाएं। कहा कि 30 जून तक का वर्क प्लान तैयार कर लें। जो भी कार्य शेष रह गया है, वह शत प्रतिशत पूर्ण करे।

निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो। जो भी सड़क पाइप बिछाते हुए तोड़ी गई है, उन्हें सही कर दिया जाए। गर्मी के सीजन में पानी की सप्लाई शत प्रतिशत हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान एसडीएम मसीहा नजम, अधिशासी अभियंता जल निगम चंद्रहास समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।