फर्रुखाबाद रेलवे पुलिस को मिले घर से निकले बच्चे
Kannauj News - -जीआरपी ने कोतवाली पुलिस को दोनों बच्चे किए सुपुर्दछिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला नई बस्ती बंबा रोड के रहने वाले दो बच्चे घर से बिना बताए लापता हो

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला नई बस्ती बंबा रोड के रहने वाले दो बच्चे घर से बिना बताए लापता हो गए थे। तीसरे दिन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उन्हें पकड़ लिया और फिर परिजनों को सूचना देने के बाद कोतवाली छिबरामऊ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को सुरक्षित पाकर दोनों के परिजनों ने राहत की सांस ली। मोहल्ला नईबस्ती बंबा रोड निवासी प्रमोद बाथम ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह करीब 5.30 बजे उनका पुत्र वासु (12) व पड़ोसी में रहने वाला बच्चा राशिद अली (13) अचानक कहीं लापता हो गए थे। जब काफी समय बाद दोनों बच्चे घर वापस नही आए, तब उनकी खोजबीन शुरू की गई।
कहीं पता न चलने पर राशिद की मां नरगिस पत्नी जावेद ने कोतवाली में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को दोनों बच्चे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां वह जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। दोनों बच्चों से पूछताछ के बाद जीआरपी ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी। दोपहर बाद जीआरपी दोनों बच्चों को छिबरामऊ कोतवाली लेकर पहुंची और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया। बच्चे पाकर दोनों के परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे पहले किसी तरह कानपुर पहुंचे और वहां ब्लूवर्ड वॉटर पार्क घूमने गए। रात उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बिताई और फिर वह दोनों कानपुर से ट्रेन से फर्रुखाबाद पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।