मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
Sultanpur News - करौंदीकला में सत्यपथ फाउंडेशन ने पं. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा में 100 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी ने समाज और राष्ट्रहित में काम करने का संकल्प लिया।...

करौंदीकला, संवाददाता। पं. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को सत्यपथ फाउंडेशन ने पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी ने कहा कि वह अपने बाबा पं. राधेश्याम त्रिपाठी के दिखाए आदर्शों पर चलते हुए निरन्तर समाज हित व राष्ट्र हित में कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम को विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक राजबाबू उपाध्याय, विधायक राजेश गौतम, चेयरमैन आनन्द जायसवाल, प्रमुख डा. श्रवण मिश्र, रामचंद्र मिश्र, डा. अवधेश मिश्र, प्रमोद मिश्र, आनन्द द्विवेदी, प्रमुख सर्वेश मिश्र, हरिश्चंद्र पाण्डेय, सीओ विनय गौतम, बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र आदि ने सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।