Investigation Committee Formed Over Land Lease Complaints in Trilokpur अवैध रूप से आवंटित पट्टों की जांच करेगी समित, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInvestigation Committee Formed Over Land Lease Complaints in Trilokpur

अवैध रूप से आवंटित पट्टों की जांच करेगी समित

Moradabad News - गुरुवार को डीएम अनुज सिंह ने त्रिलोकपुर में हाल ही में हुए पट्टे की शिकायत पर जांच समिति का गठन किया। यह समिति मुरादाबाद के आसपास अवैध भूमि आवंटन की जांच करेगी। समिति को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 1 May 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से आवंटित पट्टों की जांच करेगी समित

गुरुवार को डीएम अनुज सिंह ने त्रिलोकपुर में हाल में हुए पट्टे की शिकायत का संज्ञान लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया है। ये समिति मुरादाबाद शहर के आसपास लोकहित की बहुमूल्य भूमियों को अपात्र व्यक्तियों द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से आवंटन के सम्बन्ध में जांच करेगी। समित की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी। विगत वर्षों के अंतर्गत जो भी कृषि आवंटन,आवास आवंटन, पौधरोपण आवंटन इत्यादि के कीमती ज़मीनों के पट्टे आवंटित किए गए हैं, उनकी जांच इस समिति द्वारा निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ की जाएगी। जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया कि प्रश्नगत प्रकरण में गहनता से अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच कर लें।

यदि जाँच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए जांच आख्या 15 दिवस में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पट्टे से हुई सरकारी नुकशान का भी आंकलन समिति द्वारा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।