बाइक खड़ी करने के विवाद में मारपीट
ग्रेटर नोएडा में बाइक पार्किंग को लेकर विवाद में छह लोगों ने तीन युवकों के साथ मारपीट की। घटना के बाद युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच...

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र स्थित कंपनी के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। छह लोगों ने बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट की। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक दनकौर निवासी मनीष, शिवा और राहुल सेक्टर ईकोटेक-1 स्थित मोबाइल कंपनी में नौकरी करते हैं। बुधवार की रात करीब 8:30 बजे तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कंपनी पहुंचे। कंपनी के बाहर पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर यहां रेहड़ी लगाने वाले लोगों से उनका विवाद हो गया। रेहड़ी लगाने वाले छह लोगों ने तीनों युवकों को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा।
तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।