Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi News80-Year-Old Man Dies After Being Hit by Speeding Bike in Osa
बाइक की टक्कर से वृद्ध की गई जान
Kausambi News - कोतवाली क्षेत्र के डिहवा निवासी 80 वर्षीय रुद्र प्रसाद त्रिपाठी गुरुवार को दवा लेने ओसा चौराहा गए थे। लौटते वक्त तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इलाज के बाद घर ले जाने पर उनकी तबीयत फिर से...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 10:07 PM

कोतवाली क्षेत्र के डिहवा निवासी 80 वर्षीय रुद्र प्रसाद त्रिपाठी गुरुवार की सुबह दवा लेने पैदल ही ओसा चौराहा गए थे। लौटते वक्त ओसा स्थित महामाया डिग्री कॉलेज के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी थी। हादसे में जख्मी बुजुर्ग का परिवार वालों ने मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया। आराम मिलने पर घर लेकर चले गए। दोपहर को उनकी घर पर फिर से तबीयत खराब हुई। परिजन मेडिकल कॉजेज लेकर गए तो इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार वालों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।