पुलिस ने सात अपराधियों पर खोली हिस्ट्रीशीट
Bulandsehar News - डिबाई, संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में डिबाई थाना पुलिस ने विभिन्न संगीन अपराधों में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में डिबाई थाना पुलिस ने विभिन्न संगीन अपराधों में लिप्त सात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। सभी आरोपियों पर विभिन्न थानों की आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि डिबाई थाना पुलिस द्वारा अपराधियों पर निगरानी रखने हेतु नकबजनी, अवैध शस्त्र, शराब, अपहरण, हत्या का प्रयास सहित अन्य घटनाओं में आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। संदीप कुमार निवासी ग्राम उमरारी, बृजेश कुमार निवासी ग्राम असदपुर घेड़, महेश चंद निवासी ग्राम उमरारा, जोशी कुमार निवासी ग्राम उमरारा, वरुण सिंघल निवासी ग्राम दानपुर, राजकुमार उर्फ राजू निवासी ग्राम दानगढ़, सुभाष उर्फ जग्गा निवासी ग्राम सैयदगंज थाना डिबाई की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।