चार मई को होगा राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल
Bulandsehar News - खुर्जा। भूडा महादेव मंदिर शिव वाटिका स्थित खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच अमित शर्मा ने बताया कि नौ से 12 मई के बीच मेरठ के गोडविन पब्लिक स्क

भूडा महादेव मंदिर शिव वाटिका स्थित खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चीफ कोच अमित शर्मा ने बताया कि नौ से 12 मई के बीच मेरठ के गोडविन पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय जूनियर व सीनियर वुशू प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में अच्छे खिलाड़ी प्रतिभाग करके पदक जीत सकें। इसके लिए उनकी अकादमी पर आगामी चार मई को जनपद स्तरीय ट्रायल रखा गया है। जिसमें जनपद भर के खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए पहुंचेंगे। कोच ने बताया कि सुबह नौ बजे ट्रायल शुरू किया जाएगा। ट्रायल में आने वाले खिलाड़ी अपना आधार कार्ड और फोटो सहित किट लेकर आए। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलने के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।