Gangoh Lions Club Celebrates Labor Day by Honoring Workers गंगोह में श्रमिकों को सम्मानित किया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGangoh Lions Club Celebrates Labor Day by Honoring Workers

गंगोह में श्रमिकों को सम्मानित किया

Saharanpur News - गंगोह लायंस क्लब ने श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम नवीन अनाज मंडी परिसर में आयोजित हुआ, जहां श्रमिकों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 2 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
गंगोह में श्रमिकों को सम्मानित किया

गंगोह लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल ने अपने स्थापना दिवस एक मई को श्रमिक दिवस के रुप में मनाते हुए श्रमिकों को सम्मानित कर उन्हें श्रमिक दिवस की बधाई दी। साथ ही अंग वस्त्र व माला पहनाकर उनका सम्मान किया। नवीन अनाज मंडी परिसर में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप तायल के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में मंडी में कार्यरत सभी श्रमिकों को अंग वस्त्र देकर व माला पहना कर उनका सम्मान व स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष अतुल मित्तल, एमजेएफ अरविन्द कपूर आदि ने श्रमिकों के बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में योगेश गर्ग, मंडी सचिव अवनीश चौधरी, दीपक मित्तल, राकेश गर्ग, रघुनन्दन गोयल, अरविंद टेबक, दीपांशु गोयल, नीरज गोयल, रमेश नारंग, रामगोपाल सिंघल, अतिन गोयल आदि मौजूद रहे।

संचालन अरविंद कपूर व कार्यक्रम संयोजक प्रदीप तायल ने आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।