अब राशन कार्ड की जून महीने तक ई-केवाईसी कराने का मौका
Bulandsehar News - - 26.13 लाख की होनी है ई-केवाईसी, 20.78 लाख की पूरी- 26.13 लाख की होनी है ई-केवाईसी, 20.78 लाख की पूरी- 26.13 लाख की होनी है ई-केवाईसी, 20.78 लाख की प

शासन ने राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ई-केवाइसी कराने के लिए एक और मौका दिया है। अब जून महीने तक ई-केवाईसी करा सकते हैं। पहले 30 अप्रैल तक का समय दिया था। अब दो महीने का समय और बढ़ाया गया है। जिले में अब तक 20.78 लाख की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। पूर्ति विभाग ने राशन डीलरों को तय समय तक सभी यूनिटों की ई-केवाइसी के कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग ने राशनकार्ड धारकों के सत्यापन के लिए जून-2024 से ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें परिवार के जितने भी लोगों के नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं, उन सभी की ई-केवाइसी कराने के निर्देश दिए।
शासन ने यूनिटों की ई-केवाईसी के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया था। अब जून 2025 तक ई-केवाईसी कराने का मौका दिया गया है। डीएसओ अभय सिंह ने बताया कि जिले में छह लाख से अधिक राशन कार्ड है। इनमें 26 लाख 13 हजार 378 यूनिट दर्ज हैं। राशन कार्ड में दर्ज सभी परिवार के सदस्यों के सत्यापन के लिए ई-केवाईसी कराई जा रही है। अभी तक 20 लाख 78 हजार 69 रूपये यूनिटों की ई-केवाईसी हो चुकी है। जिले में 79.52 प्रतिशत राशन कार्ड में दर्ज यूनिटों की ई-केवाईसी हो चुकी है। उन्होंने सभी राशन डीलरों को 30 जून से पहले यह कार्य समाप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कोट-- अब ई-केवाइसी के लिए 30 जून तक का समय बढ़ा दिया है। जिले में 79.52 प्रतिशत ई-केवाइसी हो चुकी है। शेष यूनिटों की ई-केवाईसी जल्द करने के निर्देश दिए हैं। - अभय सिंह, डीएसओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।