Mangaluru Police Suspend Officers Over Delayed Investigation in Lynching Case भीड़ द्वारा हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMangaluru Police Suspend Officers Over Delayed Investigation in Lynching Case

भीड़ द्वारा हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मंगलुरु में एक युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में जांच में देरी के चलते तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। युवक पर आरोप था कि उसने क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
भीड़ द्वारा हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मंगलुरु, एजेंसी भीड़ द्वारा एक युवक की पीट पीटकर हत्या के मामले में जांच में देरी को लेकर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। सूत्रों के अनुसार 27 अप्रैल को केरल के एक युवक की कुडुपु गांव में भीड़ ने कथित रूप से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। केरल के रहने वाले युवक अशरफ पर एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान उकसाने वाले नारे लगाने का आरोप है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि मृतक एक बोरी लिए था और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था जिसके बाद भीड़ ने उस पर हमला कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें से 20 को गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार घटना की जांच में देरी के मामले में मंगलुरु ग्रामीण पुलिस निरीक्षक शिवकुमार, हेड कांस्टेबल चंद्र पी व कांस्टेबल इल्लालिंगा को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी. रामनाथ राय ने इस तरह के मामलों की जांच के लिए प्रदेश सरकार से एसआईटी के गठन की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।