कर्ज के पैसे से राजधानी बनाने की क्या जरूरत : शार्मिला
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई.एस.शर्मिला ने मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू से सवाल किया कि कर्ज के पैसे से राजधानी बनाने की क्या जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अमरावती के विकास के लिए 1.5...

विजयवाड़ा, एजेंसी आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई.एस.शर्मिला ने मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू से पूछा है कि कर्ज के पैसे से राजधानी बनाने की क्या जरूरत है। शर्मिला ने प्रधानमंत्री मोदी से अमरावती को राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की अनुदान की मांग की। उन्होंने कहा कि अमरावती योजना के लिए ऋण लेने से राज्य कर्जे में डूब जाएगा। नायडू ने हाल ही में वित्त आयोग के सामने जानकारी दी थी कि अमरावती को हरित शहर के रूप में विकसित करने के लिए 77,249 करोड़ रुपये की जरूरत है जिसमें से 31,000 करोड़ रुपये का विश्व बैंक व अन्य से ऋण लिया जा चुका है जबकि 47,000 करोड़ रूपये की अभी भी जरूरत है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऋण लेकर राजधानी के विकास पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री से बिना किसी शर्त 1.5 लाख करोड़ रुपये के अनुदान की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई को अमरावती निर्माण कार्य की पुन: शुरुआत करने के लिए प्रदेश में रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।