पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडिल मार्च
Agra News - कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच और एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाला और शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित...

कश्मीर के पहलगाम में कुछ दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में मृतक लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने कैंडिल मार्च निकालाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी, शहीद स्तम्भ पर कैंडिल जलाईं और पाकिस्तान की इस कायरता पर रोष व्यक्त किया। गुरुवार की शाम रेलवे स्टेशन से शहीद स्तंभ तक अटेवा पेंशन बचाओ मंच एवं एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देकर पैदल मार्च निकाला। संगठन के सदस्यों ने अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर पैदल मार्च में प्रतिभाग किया। रेलवे स्टेशन से लक्ष्मीगंज स्थित शहीद स्तंभ तक पदाधिकारी व सदस्य कैंडिल लेकर पहुंचे।
यहां कैंडिल स्थापित कर श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर राधा प्यारी रावत, सुमन कुरील, विनीता यादव, हेमलता, नीलम, मीनू कुमारी, गौरव शर्मा, दिलीप यादव, अंकित पुंढीर, अमित यादव, सत्य नारायण, देवेंद्र यादव, जावेद अली, शैलेन्द्र सिंह, मनोज यादव, सत्यनारायण, मलिखान सिंह पाल, प्रमोद कुमार, उमेश दीक्षित, फुरकान अली, जुगेंद्र सिंह, द्वारिका प्रसाद, रामपाल सिंह, राजवीर सिंह, जयवीर सिंह, देवेश, सतीश चंद्र पाल, सोमेंद्र बाबू सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।