गोरखपुर जाने के लिए बारह घंटे ट्रेन का इंतजार करते रहे यात्री
रात के 2.15 बजे बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के बाद दोपहर को वैशाली प्लेटफार्म पर पहुंचीरात के 2.15 बजे बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के बाद दोपहर को वैशाली प्लेटफार्म पर पहुंची गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट के बीच...

रात के 2.15 बजे बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के बाद दोपहर को वैशाली प्लेटफार्म पर पहुंची गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन का किया जा रहा है निर्माण सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर बुधवार की सुबह ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को जंक्शन से करीब बारह घंटे तक गोरखपुर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिली। यात्री गोरखपुर, देवरिया, चौरी-चौरा सहित अन्य स्टेशन जाने के लिए गाड़ियों के आने का घंटों इंतजार करते रहे। हालात यह रहा कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर इधर-उधर घूमकर यात्रियों ने अपना समय बिताया।
बताया गया कि सीवान जंक्शन से गोररखपुर जंक्शन के लिए पहली ट्रेन बुधवार की अहले सुबह 2.12 बजे बरौनी से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 15203 लखनऊ-बरौनी रही। इसके बाद दोपहर के 2.38 बजे वैशाली सुपरफास्ट प्लेटफार्म पर पहुंची। बुधवार को इन गाड़ियों को किया गया था निरस्त -गाड़ी संख्या 55041 सीवान से चलकर गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर जंक्शन से छपरा जंक्शन को जाने वाली गोरखपुर-छपरा पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या15028 गोरखपुर से संभलपुर को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस। -गाड़ी संख्या 55037 सीवान पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 55035 सीवान से चलकर गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 15027 संभलपुर से गोरखपुर को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस -गाड़ी संख्या 15105 छपरा से नौतनवा को जाने वाली ट्रेन। -गाड़ी संख्या 15106 नौतनवा से छपरा को जाने वाली ट्रेन। -गाड़ी संख्या 15034 लखनऊ से पटना को जाने वाली ट्रेन। इन गाड़ियों का किया गया है मार्ग परिवर्तन -गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली से चलकर बरौनी जंक्शन को जाने वाली बरौनी क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02563 बरौनी जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन। -गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर से चलकर जयनगर को जाने वाली शहीद एक्सप्रेस। गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन का यह है कारण बताया गया कि गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर स्थानीय रूट पर संचालित कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है। कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निरस्त हैं तो कई परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। रूट पर गाड़ियों के परिचालन में सुगमता और मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार व सुदृढ़ीकरण को लेकर डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 03 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य व 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के कारण गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ने की बात पहले ही रेलवे की ओर से बतायी गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।