UP Meerut Hidden camera revealed repeated theft in house done by son friends घर में बार-बार हो रही थी चोरी, मालिक ने लगाया हिडन कैमरा, फुटेज ने खोला राज तो रह गए हैरान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut Hidden camera revealed repeated theft in house done by son friends

घर में बार-बार हो रही थी चोरी, मालिक ने लगाया हिडन कैमरा, फुटेज ने खोला राज तो रह गए हैरान

यूपी में मेरठ के ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोस्त के मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से करीब 80 हजार रुपये की नकदी और आठ ग्राम सोने की टिक्की बरामद किया है। बार-बार चोरी की घटना से परेशान होकर मकान मालिक ने ही घर में हिडन कैमरा लगाया था।

Srishti Kunj संवाददाता, मेरठFri, 2 May 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
घर में बार-बार हो रही थी चोरी, मालिक ने लगाया हिडन कैमरा, फुटेज ने खोला राज तो रह गए हैरान

यूपी में मेरठ के ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोस्त के मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से करीब 80 हजार रुपये की नकदी और आठ ग्राम सोने की टिक्की बरामद किया है। बार-बार चोरी की घटना से परेशान होकर मकान मालिक ने ही घर में हिडन कैमरा लगाया था। इसमें बेटे का दोस्त लक्ष्य चोरी करते कैद हुआ था। द्वारिकापुरी कालोनी निवासी पूजा पत्नी संजीव सक्सेना को थाने में चोरी का मुकदमा कराया था। पीड़िता ने बताया कि तीन बार चोरी हो चुकी थी।

महिला ने चोरी वाली जगह हिडन कैमरा लगा दिया था। इसमें बेटे स्पर्श का दोस्त माधवपुरम सेक्टर 1 निवासी लक्ष्य चोरी करता दिखा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा लिया। आरोपी ने बताया कि उसका 5-6 महीने से आना जाना था। एक दिन स्पर्श की मां बेडरूम में रखी सेफ से सामान निकाल रही थी तो नजर पड़ गयी। इसके बाद जब स्पर्श के माता पिता नौकरी पर चले जाते थे तो वह घर जाते और स्पर्श को दुकान से सामान लेने भेज देते और सेफ में रखे पैसे व जेवरात चोरी कर लेते थे।

ये भी पढ़ें:घर के सामने से बारात निकालने पर दलितों को बेरहमी से पीटा, पुलिस के साये में शादी

पहली बार में एक सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपये तथा तथा दूसरी बार में एक सोने की अंगूठी व 30 हजार रुपये तथा तीसरी बार में सोने की चेन, पेन्डल सेट और 30 हजार रुपये चोरी किये। जेवरात को दोस्त शिवम बसंल के साथ सर्राफा बाजार में गलवाकर प्रेम प्रकाश एन्ड नीरज संस कागजी बाजार के यहां बेच देते थे। बुधवार को पुलिस ने कोतवाली में सर्राफा की दुकान पर भी दबिश दी थी। इस दौरान व्यापारियों ने हंगामा कर दिया था। पुलिस ने लक्ष्य और शिवम को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी लक्ष्य, शिवम बंसल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सर्राफा को भी मुकदमे नामजद किया गया है। जल्द आरोपी सर्राफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।