Target Ball Championship Concludes at Vidya International School Kerala and Bihar Shine बिहार,तमिलनाडु, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली बनी विजेता, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTarget Ball Championship Concludes at Vidya International School Kerala and Bihar Shine

बिहार,तमिलनाडु, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली बनी विजेता

Agra News - विद्या इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 10वीं सबजूनियर और सीनियर फेडरेशन कप टारगेट बॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। सबजूनियर बालक में केरल ने बिहार को हराया, जबकि बालिका वर्ग में भी केरल ने जीत दर्ज की। सीनियर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
बिहार,तमिलनाडु, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली बनी विजेता

विद्या इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 10वीं सबजूनियर बालक/बालिका, 3 मिश्रित व 9वीं सीनियर फेडरेशन कप टारगेट बॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। देशभर से आई टीमों ने खिताब के लिए कड़ा मुकाबला किया। सबजूनियर बालक वर्ग में केरल ने बिहार को 18-5 से हराकर ट्राफी जीती। बालिका वर्ग में केरल ने उत्तराखंड को 5-3 से हराया। महाराष्ट्र और बिहार तीसरे स्थान पर रहे। मिश्रित वर्ग के फाइनल में तमिलनाडु ने बिहार को 7-5 से हराया। उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर पुरुष वर्ग में बिहार ने महाराष्ट्र को 17-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में तमिलनाडु विजेता बना।

केरल उपविजेता रहा। हरियाणा और दिल्ली संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को भारतीय टारगेट बॉल संघ के महासचिव डॉ. सोनू शर्मा, आयुष शर्मा, उपेंद्र कुशवाह, दिलीप शर्मा ने पुरस्कार दिए। संचालन एमडी अहमद खान ने किया। इस अवसर पर रवि सिंह, ज्योतिषा मित्तल, आर्यन, अभिषेक सिंह, अनुज सिंह, संजय नेहरू, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।