10वीं में सिर्फ 1 छात्र वो भी सभी सब्जेक्ट में फेल, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में अनोखा रिकॉर्ड
उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणामों में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। स्कूल में हाईस्कूल के एकमात्र छात्र ने परीक्षा दी और वह भी सभी विषयों में फेल हो गया।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सिर्फ एक ही छात्र ने एग्जाम दिया और वो भी सभी सब्जेक्ट में फेल हो गया। यह हैरान करने वाला मामला नैनीताल जिले में सामने आया है।
नैनीताल के ओखलकांडा स्थित एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने इस बार उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणामों में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। स्कूल में हाईस्कूल के एकमात्र छात्र ने परीक्षा दी और वह भी सभी विषयों में फेल हो गया।
ये हालत तब हैं जब सात छात्रों के इस स्कूल में सात शिक्षक तैनात हैं। स्कूल में बीते शिक्षा सत्र में कक्षा छह से दसवीं तक मात्र सात छात्र थे। इनमें कक्षा छह-सात में दो-दो, कक्षा आठ, नौ और दस में केवल एक-एक ही छात्र थे।
सात छात्रों के इस स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत सात शिक्षक भी तैनात हैं। हालांकि एक शिक्षक (आर्ट विषय) को दूसरे स्कूल में व्यवस्था के लिए भेजा गया है। पूरे स्कूल से एकमात्र छात्र ने दसवीं की परीक्षा दी थी।
19 अप्रैल को जब परीक्षा परिणाम आया तो वह छात्र सभी विषयों में फेल हो गया। शिक्षा विभाग ने खराब परिणाम वाले स्कूलों की जब स्क्रूटनी शुरू की तब यह मामला सामने आया है। छात्र को हिन्दी में सबसे अधिक 10 अंक मिले हैं जबकि अन्य विषयों में स्थिति और भी खराब रही।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दावा किया कि शिक्षकों ने छात्र को नियमित रूप से पढ़ाया। वहीं, बीईओ ओखलकांडा सुलोहिता नेगी ने बताया कि लापरवाही पर संबंधित स्कूल के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।