Gorakhpur Corporation Plans FRP Grating for Drain Covers to Enhance Safety and Aesthetics नाले ढकने के लिए अब एफआरपी ग्रेटिंग का इस्तेमाल, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Corporation Plans FRP Grating for Drain Covers to Enhance Safety and Aesthetics

नाले ढकने के लिए अब एफआरपी ग्रेटिंग का इस्तेमाल

Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम नालों को ढकने के लिए एफआरपी ग्रेटिंग का उपयोग करने की योजना बना रहा है। इसे कॉमर्ल स्कूल के सामने के नाले पर पायलेट प्रोजेक्ट के तहत आजमाया जाएगा। एफआरपी ग्रेटिंग सुंदरता, कम रखरखाव,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
नाले ढकने के लिए अब एफआरपी ग्रेटिंग का इस्तेमाल

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम नालों को ढकने के लिए एफआरपी (फाइबर प्रबलित पॉलिमर) ग्रेटिंग के इस्तेमाल की योजना बना रहा है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूम में इसे कॉमर्ल स्कूल के समक्ष वाले नाले पर आजमाया जाएगा। एफआरपी ग्रेटिंग लंबे समय तक सूरज की रोशनी के संपर्क में रहने पर भी सुंदर बना रहता है। इस पर जंग भी नहीं लगती। सहायक अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि एफआरपी ग्रेटिंग को विभिन्न सतह बनावटों के साथ और रंगों में बनाया जा सकता है। फिसलने और गिरने का जोखिम कम होता है। विद्युत का प्रवाह भी नहीं होता, लिहाजा विद्युत जोखिम वाले क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करता है।

नाले पर इसकी स्थापना करने में काफी कम श्रमिक लागत लगती है। रखरखाव भी आसान है। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि पायलेट के रूप में कॉमर्ल स्कूल रोड के नाले पर इसे आजमाया जाएगा। परिणाम सकारात्मक मिले तो भविष्य में विस्तार मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।