Updated TVS iQube likely to be launched this festive season फेस्टिव सीजन पर लॉन्च होगा TVS का नया आईक्यूब, अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा बिक रहा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Updated TVS iQube likely to be launched this festive season

फेस्टिव सीजन पर लॉन्च होगा TVS का नया आईक्यूब, अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा बिक रहा

TVS आईक्यूब ने ओला इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कंपनी इसकी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इस फेस्टिव सीजन से पहले इसका नया वैरिएंट बाजार में ला सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
फेस्टिव सीजन पर लॉन्च होगा TVS का नया आईक्यूब, अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा बिक रहा

TVS अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो में आईक्यूब (iQube) का वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आईक्यूब भारतीय बाजार में हिट हो चुका है। ये देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है। खास बात ये है कि इसने ओला इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कंपनी इसकी पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इस फेस्टिव सीजन से पहले इसका नया वैरिएंट बाजार में ला सकता है। अभी कंपनी भारत में आईक्यूब के कुल 5 वैरिएंट बेचती है। ये अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आते हैं।

इस बात की पूरी संभावना है कि TVS आने वाले EV के साथ अपनी कीमत के अंतर को बढ़ाना चाहती है। दरअसल, कुछ महीने पहले कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट पेश किया था जो नॉर्दर्न लाइट्स से प्रेरित था। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपए है। जो टॉप वैरिएंट के लिए 1.60 लाख रुपए तक जाती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
TVS iQube

TVS iQube

₹ 94,434 - 1.59 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती कार कीमत ₹4.23 लाख, कंपनी दे रही ₹67100 का डिस्काउंट

आईक्यूब ST 2025 कॉन्सेप्ट 2025 रेंज के लिए बेस स्टाइलिंग बन सकता है। इस कॉन्सेप्ट में चमकीले ब्लू कलर की पेंट स्कीम और फेसिया पर कुछ व्हाइट कलर के डिकल्स थे। मोटर, बैटरी पैक और फीचर लिस्ट में कुछ सुधार हो सकते हैं, लेकिन TVS ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसका खुलासा नहीं किया। पिछले कुछ महीनों में TVS लगातार EV सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है। नए वेरिएंट आने से उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की बुकिंग 5 मई से शुरू होगी, पहले आओ पहले पाओ पर मिलेगी

अप्रैल में 27,684 यूनिट बिकीं
टीवीएस आईक्यूब की पिछले महीने यानी अप्रैल में 27,684 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में ये आंकड़ा 17,403 यूनिट का था। यानी इसे सालाना आधार पर 59% की ग्रोथ मिली। टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक ने मिलकर नया माइलस्टोन पार किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स का रिकॉर्ड बना लिया है। जनवरी 2020 में लॉन्च किए गए TVS आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कम्बाइंट सेल्स अब 10 लाख (1 मिलियन) के पार पहुंच चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।